joke for Id - Jokes - PartyStuff

Jokes for joke: 323

showing 1 [1 - 1] (of 1)
1
#323 | General (सामान्य)
एक फकीर ने एक कुत्ते से पूछा कि तू है तो बहुत वफादार, परन्तु तेरे में तीन कमियां हैं।
1-- तू पेशाब हमेशा दीवार पे ही करता है।
2-- तू फकीर को देखकर बिना बात के ही भौंकता है।
3-- तू रात को भौंक-भौंक के लोगों की नींद खराब करता है।
इस पर कुत्ते ने बहुत ही बढ़िया जवाब दिया, कुत्ता बोला ऐ बंदे सुन
1-- जमीन पर पेशाब इसलिए नहीं करता कि कहीं किसी रब्ब के बंदे ने वहां बैठकर रब्ब को सजदा न किया हो।
2-- फकीर पर इस लिए भौंकता हूँ कि वो भगवान को छोड़कर लोगों से क्यों मांगता है, जो कि खुद भीखारी हैं। भगवान से क्यों नहीं मांगता।
3-- और रात को इसलिए भौंकता हूँ कि हे पापी इंसान तू गफलत की नींद में क्यों सोया हुआ है, उठ अपने उस प्रभू को याद कर जिसने तुझे इतना सब कुछ दिया है।
copy
1