I am more Wrong
than Right.
Am I Right?
~~
Having many Doors waste Space in a Room
Having Required Connections make Life Better!
~~
हम सही होकर भी गलत होते रहे,
उनका अच्छा करके भी बुरा बनते रहे,
हम उनके लिए इतना सोचते रहे और वो हमें ही अँधेरे में रखते रहे,
उनके लिए इतना करते रहे और वो हम से छल करते रहे|
करा था हमने वादा, बेहतर रिश्ते के लिए,
निभाया है हमने अपना वादा, उनकी अभिलाषा पूरी करने के लिए,
टूटा गया है विशवास, जीवन हुआ निराश,
क्षीण हुआ हमारा आत्मविश्वास |
कितनी ही रातें हमने गुज़री जाग-जाग कर,
कितने ही पल बिताये चिंता कर-कर,
इतना समय दिया हमने उनके लिए, वो हमें कुछ दिन भी न दे पाए|
हम इंतज़ार करते रहे और वो अपने वादे निभा न पाए|
क्या हुआ उन बातों का, जब नहीं निभाने थे अपने वादे,
अपनी बातों से मुकर गए, क्या यही है रिश्ते नाते|
लोगों ने उन्हें तरह-तरह की बातें बताई,
उन्होंने हमें अपनी बातें सुनाई,
फिर उन्होंने बातें बदलने में देर न लगायी,
हमारे ह्रदय को गहरी क्षति पहुंचाई|
छुप छुप के करना चाहते थे कुछ रस्में,
खाके झूठी कसमें,
बनाया दबाव हमारे ऊपर, कटु भरे शब्दों से,
फिर भी पीछे नहीं हटे हम, अपने वादों से |
कहते हैं कि हम चले गए,
क्या करते हम जब न थी जरुरत हमारी
और जब करनी थी उन्होंने अपनी मनमानी |
जब अपना मतलब सिद्ध हुआ, तब किया हमको पराया,
क्या समय के इस सफर में, कोई कभी हमें समझ पाया,
जिन जिन को उन्होंने बुलाया, हमें गलत ठहराया,
उनको हमारे खिलाफ बहकाया,
क्या किसी ने कभी उन्हें भी समझाया |
कोई नहीं छोड़ा है मौका,
हमें छोटा दिखाने का,
हम कोशिश करते रहे,
रिश्ता बचाने का |
ऐसी भी क्या जल्दी में थे,
किस के कहने पर चलते थे,
अब जब समय था करने का सेवा,
जल्दी से चले गए लेकर हमारा मेवा,
साथ छोड़ गए बीच राह में एक रोगी का,
अब उनको जीवन जीना होगा एक पाप के भोगी सा |
अगर हम रूठ गए, क्या वो हमें मनाने आएंगे,
कहीं ऐसा न हो, कुछ समय बाद वो पछतायेंगे,
क्या इतने कपट करने के बाद, वो मीठा फल खा पाएंगे |
क्या वो मीठा फल खा पाएंगे,
लोगों को अपना चेहरा दिखा पाएंगे,
चैन के दो पल जी पाएंगे,
रात को सुकून की नींद सो पाएंगे,
क्या वो खुश रह पाएंगे,
क्या वो खुश रह पाएंगे ||
~~
kb0000 Thoughts | message
thoughts by kb0000
message may be used as reference for your requirement
this message is for reference only. do check for copyright. do check for accuracy. the message may not be accurate/correct, may not reflect latest data, may have typo errors. the validility may have changed over time, may not be useful anymore. the message content is/are not exhaustive.