मृत्यु सत्य है और शरीर नश्वर है,
यह जानते हुए भी अपनों के जाने का दुःख होता है,
हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि
दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें।
~~
यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन है
और परिवर्तन एक नियम है
शरीर तो मात्र एक साधन है
इस दुःख की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं !
दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि !
~~
मैं जो महसूस कर रहा हूं
वे शब्द वर्णन किए जा सकते नहीं,
मेरी प्रार्थना आपके और आपके परिवार के साथ है !
ईश्वर पवित्र आत्मा को शांति दें !
~~
जीवन एक संयोग मात्र है
सुख और दुःख कर्मवार आते हैं
ईश्वर आपको हिम्मत और
दिवंगत आत्मा को भगवान शांति दें !
~~
दुःख कितना भी बड़ा क्यों ना हो,
धैर्य और संतुलन रखिये,
समय आपको हारने नहीं देगा !
~~
दुःख कितना भी बड़ा क्यों ना हो
धैर्य और संतुलन रखिए
समय आपको हारने नहीं देगा।
दिवंगत आत्मा को भगवान शांति दें !
~~
बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया।
ईश्वर पवित्र आत्मा को शांति दें !
~~
उनके (व्यक्ति का नाम) निधन से गहरा दुःख हुआ
सभी के लिए एक अपूरणीय क्षति हैं
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें !
~~
परिवार जिसका मंदिर था
स्नेह जिसकी शक्ति थी
परिश्रम जिसका कर्तव्य था
परमार्थ जिसकी भक्ति थी !
ऐसी आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें !
दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि !
~~
बात कड़वी मगर सच है,
मृत्यु ही जीवन का सत्य है।
ईश्वर पवित्र आत्मा को शांति दें !
~~
एक सूरज था कि
तारों के घराने से उठा,
आंख हैरान है क्या
शख़्स ज़माने से उठा !
भावपूर्ण श्रद्धांजलि !
~~
अपनी हर साँस के साथ आप अपनी कब्र के और पास चले जाते हैं।
पर अपनी हर साँस के साथ आप अपनी मुक्ति के पास भी जा सकते हैं।
~~
भगवान राम भी तो देवता होते हुए
संसार की इस नियति में बंधे रहे
उनके भी पिताश्री की मृत्यु हुई।
~~
यादों के साए में हमेशा रहे साथ
हर पल की जाए उनकी बात
जाने वालों को जिंदगी से कभी ना भूलें।
~~
अब भले ही साथ न हो,
याद खुशबू देती रहेगी,
जिंदगी के हर मोड़ पर तेरी याद आती रहेगी।
भावभीनी श्रद्धांजलि
~~
जब अपनें धरती से विदा लेते हैं तो दुःख होता है
मगर सच यह भी है कि ये देंह नश्वर है
हमें यही प्रार्थना करनी चाहिए कि
जो पुण्यात्मां आज हमारे बीच अनुपस्थित है
भगवान उन्हें मोक्ष प्रदान करें !
~~
चले गए हो दूर, पर हर दिल में हो जिंदा,
तेरी कमी का एहसास कभी न होगा धुंधला।
हमारी दुआओं में सदा रहेगा तेरा नाम,
ईश्वर दे तुझे स्वर्ग में सबसे ऊंचा मुकाम।
~~
दर्द के इस आलम में दिल रोता है,
साथ बिताए पल याद करके तन्हा होता है।
ईश्वर से यही दुआ है, दिवंगत आत्मा को शांति मिले,
और अपनों को इस दुख को सहने की शक्ति मिले।
~~
परिवार जिसका मंदिर था
स्नेह जिसकी शक्ति थी
परिश्रम जिसका कर्तव्य था
परमार्थ जिसकी भक्ति थी
ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे !!!!!
~~
सौभाग्यता उनकी सुगंध थी
आनंद उनका जीवन था।
सत्कर्म उनकी शोभा और
परोपकार उनका कर्तव्य था।
ईश्वर आपकी दिव्य आत्मा को शांति प्रदान करे।
~~
यह संसार प्रकृति के नियमो के अधीन हैं
और परिवर्तन एक नियम हैं
शरीर तो मात्र एक साधन हैं
इस दुःख की घड़ी मई हम सब आपके साथ हैं।
ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे !!!!!
~~
चलते -चलते न जाने कब वो आपकी रह मोड़ गया
बहुत दुःख हुवा यह जानकर कि वो मुस्कुराता चेहरा
हमेशा के लिए छोड़ गया !!!!
~~
दुःख कितना भी बड़ा क्यों ना हो,
धैर्य और संतुलन रखिये,
समय आपको हारने नहीं देगा !
~~
बात कड़वी मगर सच हैं,
मृत्यु ही जीवन का सत्य हैं।
~~
यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन हैं,
और परिवर्तन एक नियम है,
शरीर तो मात्र एक साधन है,
इस दुःख की घडी में हम सब आपके साथ हैं।
~~
याद आता है वो प्यार जो उनकी,
हर डांट के पीछे छुपा रहता था,
याद आता है वो हर पल,
जो उनके साथ गुजारा था।
~~
वक्त के साथ जख्म तो भर जायेंगे,
मगर जो बिछड़े सफर जिन्दगी में
फिर ना कभी लौट कर आयेंगे !
~~
मैं आपको और आपके परिवार को हमारी,
गहरी और सबसे गंभीर संवेदना देना चाहता हूं
और आपके दादाजी की आत्मा को शांति दे !
~~
फूलो जैसी ज़िंदगी वो शेर की तरह जीकर गया,
वादा किया था साथ निभाने,
का पर बीच मे ही साथ छोड़ दिया।
~~
बिछड़ा कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई
इक शख़्स सारे शहर को वीरान कर गया !
~~
मैं जो कह सकता हूं वह
यह घटना है,
मेरे विचार मेरी भविष्य की प्रार्थनाओं में होंगे !
~~
अच्छे लोग दिलों में इस तरह उतर जाते हैं,
कि मरने के बाद भी अमर हो जाते हैं।
~~
जो इस दुनिया में आया हैं, उसे जाना ही होगा
हम सब मिल कर यही उपर वाले से दुआ करे की
आपके अब्बू को जन्नत नशीब हो !
~~
हालांकि कुछ भी आपके दुःख को कम नहीं कर सकता,
लेकिन यह जान लें कि आपका दर्द
अचानक कभी बस यूँ ही जी रहा हु ।
ॐ शांति!
~~
होनी को कौन टाल सकता हैं,
ईश्वर की इच्छा के सामने,
इंसान बेबस होता हैं,
आपकी माता जी की,
आत्मा को शन्ति मिले,
ईश्वर इस दुःख की घड़ी में,
आपको धैर्य और शक्ति दे |
~~
इन आँसुओं को बह लेने दीजिये
दर्द में ये दवा का काम करते हैं
सीने में सुलग रहे हैं अँगारे जो
ये उन्हें बुझाने का काम करते हैं !
~~
हालांकि कोई शब्द वास्तव में आपको खोने में मदद नहीं कर सकता है,
बस जानते हैं कि आप हर विचार और प्रार्थना में बहुत करीब हैं।
~~
Shok Sandesh Condolence Quotes | message
Condolence shradhanjali shok sandesh messages as quotes
message may be used as reference for your requirement
this message is for reference only. do check for copyright. do check for accuracy. the message may not be accurate/correct, may not reflect latest data, may have typo errors. the validility may have changed over time, may not be useful anymore. the message content is/are not exhaustive.