Poem On Doctor in Theme Poetry - Posts - PartyStuff

Poem On Doctor

Sun September 20, 2015 by Kunal Bansal
po1811
ईश्वर के बाद किसी से आशा रखी जाती है वह है डॉक्टर
भगवान का नाम बाद में पहले डॉक्टर याद आता है
कुछ हुआ तो बडी उम्मीद के साथ उसके पास
उसका केवल यह कहना कि चिन्ता की कोई बात नहीं
मन को सुकून मिल जाता है
आधी बीमारी भाग जाती है
प्रसव से लेकर मृत्यु तक साथ निभाने वाला
नन्हें दूधमुँहे बच्चे को भी उसके इलाज पर छोडकर निश्चिंत
यहॉ सब कोई बराबर होता है
न कोई अमीर न कोई गरीब
न जॉत- पात न धर्म का बंधन
अपनी जीवन की डोर उस पर सौंपते हैं
रात हो या दिन हर वक्त इलाज को तत्पर
दंगा – फसाद हो या दुर्घटना
लाइलाज बीमारी हो या सर्दी – जुखाम
और वह भी अपने पुरी ताकत और ज्ञान के साथ
अगर अच्छा हो जाय तो तमाम दुआए मिलती है
हर शख्स धन्यवाद देता है
चेहरे खिल उठते हैं
पर अगर वह सफल न हुआ तो तोड- फोड शुरु हो जाती है.
वह ईश्वर तो नहीं है वह भी जब ऑपरेशन करता होगा तो कामना करता होगा कि उसके हाथ कॉपे नहीं
तभी तो कहता है ऑपरेशन सफल है आगे ऊपर वाले के हाथ में है
जीवन बचाने वाले का धन्यवाद तो करना ही चाहिए
न सफल कोशिश तो की.
डॉक्टर का सम्मान करना सभी की जिम्मेदारी है
आखिर उसके भरोसे तो हम है
ऊपर वाला तो नहीं आ सकता तभी तो उसने अपने प्रतिनिधी के रूप मे उसे भेजा है
पर यह भी सच है कि डॉक्टर अपने पेेशे को पैसा उगलने की मशीन समझ बैैठे है
classification
category: Theme Poetry
this post
code: po1811
bookmark: