Jokes for Topic: Male
↺ 44
#1925 | Male (आदमी)
बरसात हुई और भीग गए हम,
वाह वाह…. वाह वाह
बरसात हुई और भीग गए हम,
रजनीकांत ने फूँक मारी और सुख गए हम.
वाह वाह…. वाह वाह
बरसात हुई और भीग गए हम,
रजनीकांत ने फूँक मारी और सुख गए हम.
#1916 | Male (आदमी)
बेचारा आदमी:
जब दाढ़ी न आये तो दवाई ढूँढता है…,
जब आ जाती है तो नाई ढूँढता है…,
जब सफ़ेद हो जाती है तो डाई ढूँढता है…!!
जब दाढ़ी न आये तो दवाई ढूँढता है…,
जब आ जाती है तो नाई ढूँढता है…,
जब सफ़ेद हो जाती है तो डाई ढूँढता है…!!
#1914 | Male (आदमी)
रजनीकांत और केजरीवाल की मुलाकात हो जाती है..!
रजनीकांत:
मेरे गाँव में लाइट नहीं थी..!
मैं अगरबत्ती जलाकर उसकी रौशनी में पढ़ता था ।
केजरीवाल:
हमारे गाँव में भी बिजली नहीं थी
और हमारे पास अगरबत्ती के पैसे भी नहीं थे..!
फिर भी मैं पढ़ा ।
रजनीकांत: कैसे..?
केजरीवाल:
मेरा एक दोस्त था प्रकाश.. उसे पास बिठा कर पढता था।
एक दिन प्रकाश भीग गया वो नहीं आया फिर भी मैं पढ़ा ।
रजनीकांत: कैसे..?
केजरीवाल:
गाँव में ज्योति नाम की लड़की भी तो थी ।
उसके पास बैठ कर।
रजनीकांत बेहोश..
आज तक के इतिहास मे पहली बार कोई रजनीकांत पर भारी पड़ा है..!
रजनीकांत:
मेरे गाँव में लाइट नहीं थी..!
मैं अगरबत्ती जलाकर उसकी रौशनी में पढ़ता था ।
केजरीवाल:
हमारे गाँव में भी बिजली नहीं थी
और हमारे पास अगरबत्ती के पैसे भी नहीं थे..!
फिर भी मैं पढ़ा ।
रजनीकांत: कैसे..?
केजरीवाल:
मेरा एक दोस्त था प्रकाश.. उसे पास बिठा कर पढता था।
एक दिन प्रकाश भीग गया वो नहीं आया फिर भी मैं पढ़ा ।
रजनीकांत: कैसे..?
केजरीवाल:
गाँव में ज्योति नाम की लड़की भी तो थी ।
उसके पास बैठ कर।
रजनीकांत बेहोश..
आज तक के इतिहास मे पहली बार कोई रजनीकांत पर भारी पड़ा है..!
#1907 | Male (आदमी)
जब आप किसी चीज को पूरी शिद्दत से पाने की ख्वाहिश या कोशिश करते हैं,
तो वह चीज… उसी शिद्दत से कुछ ज्यादा ही एटीट्यूड दिखाने लगती है।
तो वह चीज… उसी शिद्दत से कुछ ज्यादा ही एटीट्यूड दिखाने लगती है।
#1904 | Male (आदमी)
आप कितने ही अच्छे काम कर लें,
लेकिन लोग उसे ही याद करते हैं, जो उधार लेकर मरा हो ।
लेकिन लोग उसे ही याद करते हैं, जो उधार लेकर मरा हो ।
#1903 | Male (आदमी)
आज सबसे बड़ी कुर्बानी वह होती है,
जब हम अपना फोन चार्जिंग से निकाल कर किसी और का फोन लगा दें ।
जब हम अपना फोन चार्जिंग से निकाल कर किसी और का फोन लगा दें ।
#1893 | Male (आदमी)
किराने की दुकान में दुकानदार 500 रूपये का नोट बहुत ध्यान से चेक कर रहा था।
ग्राहक :
लाला जी, कितने भी ध्यान से देख लो
गांधी जी की जगह कैटरीना नहीं दिखेगी। 😀
ग्राहक :
लाला जी, कितने भी ध्यान से देख लो
गांधी जी की जगह कैटरीना नहीं दिखेगी। 😀
#1892 | Male (आदमी)
!! साढू भाई!!
बेटा:
पापा ये साढू भाई का कौन सा रिश्ता है?
पापा:
जब दो अंजान व्यक्ति एक ही कंपनी द्वारा ठगे जाते है
तो आपस मे साढू कहलाते है। 😉
बेटा:
पापा ये साढू भाई का कौन सा रिश्ता है?
पापा:
जब दो अंजान व्यक्ति एक ही कंपनी द्वारा ठगे जाते है
तो आपस मे साढू कहलाते है। 😉
#1856 | Male (आदमी)
ईक सरदार तलाब में गिर गया।
डूबते-डूबते उसके हाथ में एक मछली आ गई।
सरदार ने उसे पकड़ कर बाहर फेंका और
बोला : तू तो कम से कम अपनी जान बचा ले।
डूबते-डूबते उसके हाथ में एक मछली आ गई।
सरदार ने उसे पकड़ कर बाहर फेंका और
बोला : तू तो कम से कम अपनी जान बचा ले।
#1852 | Male (आदमी)
भारतीय टीम ने ICC से अनुरोध किया है कि..
सेमीफाइनल मैच दिन मे कराया जाय,
क्यूँ कि रात को वेस्टइंडीज के खिलाङी
दिखाई नहीं देते!!
सेमीफाइनल मैच दिन मे कराया जाय,
क्यूँ कि रात को वेस्टइंडीज के खिलाङी
दिखाई नहीं देते!!
#1765 | Male (आदमी)
मास्टर:
दो में से दो गए कितने बचे ?
सरदार:
समझ में नहीं आया
मास्टर जी
मास्टर:
बेटा समझो तुम्हारे पास
दो रोटी हे,
तुमने वो दो रोटी खा ली बताओ तुम्हारे पास क्या बचा
सरदार: सब्जी
दो में से दो गए कितने बचे ?
सरदार:
समझ में नहीं आया
मास्टर जी
मास्टर:
बेटा समझो तुम्हारे पास
दो रोटी हे,
तुमने वो दो रोटी खा ली बताओ तुम्हारे पास क्या बचा
सरदार: सब्जी
#1753 | Male (आदमी)
पापाः बेटा तुम्हारे रिजल्ट का क्या हुआ?
पप्पुः पापा 80% आये है ।
पापाः पर मार्कशीट पर 40% लिखा है?
पप्पूः बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होनेपर सीधे अकाऊंट में आएंगे।
पापा बेहोश..
पप्पुः पापा 80% आये है ।
पापाः पर मार्कशीट पर 40% लिखा है?
पप्पूः बाकी के 40% आधारकार्ड लिंक होनेपर सीधे अकाऊंट में आएंगे।
पापा बेहोश..
#1752 | Male (आदमी)
टीचर:
बस के ड्राइवर और कंडक्टर के बीच क्या फर्क है?
पप्पू:
कंडक्टर सोया तो किसी का टिकट नहीं कटेगा
और ड्राइवर सोया तो सबका टिकट कट जायेगा।
बस के ड्राइवर और कंडक्टर के बीच क्या फर्क है?
पप्पू:
कंडक्टर सोया तो किसी का टिकट नहीं कटेगा
और ड्राइवर सोया तो सबका टिकट कट जायेगा।
#1748 | Male (आदमी)
हमने “क्रिस गेल” को एक तरफ “डव” से धोया…
.
फिर…..???
बस फिर क्या…
फिर डव को दो बार “टाइड” से धोना पड़ा!
.
फिर…..???
बस फिर क्या…
फिर डव को दो बार “टाइड” से धोना पड़ा!
#1745 | Male (आदमी)
खूबसुरत सोच
यह जिस्म तो किराये का घर है; एक दिन खाली करना पड़ेगा:!!
सांसे हो जाएँगी जब हमारी पूरी यहाँ; रूह को तन से अलविदा कहना पड़ेगा:!!
वक्त नही है तो बच जायेगा गोली से भी; समय आने पर ठोकर से मरना पड़ेगा:!!
मौत कोई रिश्वत लेती नही कभी; सारी दौलत को छोंड़ के जाना पड़ेगा:!!
ना डर यूँ धूल के जरा से एहसास से तू; एक दिन सबको मिट्टी में मिलना पड़ेगा:!!
सब याद करे दुनिया से जाने के बाद; दूसरों के लिए भी थोडा जीना पड़ेगा:!!
मत कर गुरुर किसी भी बात का ए दोस्त:! तेरा क्या है..? क्या साथ लेके जाना पड़ेगा…!!
इन हाथो से करोड़ो कमा ले भले तू यहाँ… खाली हाथ आया खाली हाथ जाना पड़ेगा:!!
ना भर यूँ जेबें अपनी बेईमानी की दौलत से… कफ़न को बगैर जेब के ही ओढ़ना पड़ेगा..!!
यह ना सोच तेरे बगैर कुछ नहीं होगा यहाँ; रोज़ यहाँ किसी को ‘आना’ तो किसी को ‘जाना’ पड़ेगा.
यह जिस्म तो किराये का घर है; एक दिन खाली करना पड़ेगा:!!
सांसे हो जाएँगी जब हमारी पूरी यहाँ; रूह को तन से अलविदा कहना पड़ेगा:!!
वक्त नही है तो बच जायेगा गोली से भी; समय आने पर ठोकर से मरना पड़ेगा:!!
मौत कोई रिश्वत लेती नही कभी; सारी दौलत को छोंड़ के जाना पड़ेगा:!!
ना डर यूँ धूल के जरा से एहसास से तू; एक दिन सबको मिट्टी में मिलना पड़ेगा:!!
सब याद करे दुनिया से जाने के बाद; दूसरों के लिए भी थोडा जीना पड़ेगा:!!
मत कर गुरुर किसी भी बात का ए दोस्त:! तेरा क्या है..? क्या साथ लेके जाना पड़ेगा…!!
इन हाथो से करोड़ो कमा ले भले तू यहाँ… खाली हाथ आया खाली हाथ जाना पड़ेगा:!!
ना भर यूँ जेबें अपनी बेईमानी की दौलत से… कफ़न को बगैर जेब के ही ओढ़ना पड़ेगा..!!
यह ना सोच तेरे बगैर कुछ नहीं होगा यहाँ; रोज़ यहाँ किसी को ‘आना’ तो किसी को ‘जाना’ पड़ेगा.
#1741 | Male (आदमी)
अगर हम गौर करे तो पता चलता है की
इंसान जिंदगीभर सिर्फ तीन काम करता है
1. भागादौड़ी
2.हाथाजोडी
और
3. माथाफोडी!!
इंसान जिंदगीभर सिर्फ तीन काम करता है
1. भागादौड़ी
2.हाथाजोडी
और
3. माथाफोडी!!
#1740 | Male (आदमी)
“रेलवे स्टेशन”मे लिखा था…
“अंजान आदमी से कोई चीज ना ले!”
बस फिर क्या था!
“Admin” ने टिकट ही नही लिया…
अभी अभी थाने से छुड़वाकर आया हु 😀
“अंजान आदमी से कोई चीज ना ले!”
बस फिर क्या था!
“Admin” ने टिकट ही नही लिया…
अभी अभी थाने से छुड़वाकर आया हु 😀
#1739 | Male (आदमी)
“रेलवे स्टेशन”मे लिखा था…
“अंजान आदमी से कोई चीज ना ले!”
बस फिर क्या था!
“Admin” ने टिकट ही नही लिया…
अभी अभी थाने से छुड़वाकर आया हु 😀 😛
“अंजान आदमी से कोई चीज ना ले!”
बस फिर क्या था!
“Admin” ने टिकट ही नही लिया…
अभी अभी थाने से छुड़वाकर आया हु 😀 😛
#1698 | Male (आदमी)
क गधा मंदिर के पास चबूतरे पर बैठा रहता था,
मंदिर में लोगों को पूजा करते देख गधा भी भगवान की भक्ति करने लगा।
भगवान गधे की भक्ति से प्रसन्न हुए और बोले – “मांगो तुम्हें क्या चाहिए?
“गधा – “प्रभु मुझे अगले जन्म में गधा ही बनाना।
“भगवान – “हम तुम्हें दो बार गधा नहीं बना सकते, कुछ और मांगो।
“गधा – “तो प्रभु मुझे अगले जन्म में पति बना देना।
“भगवान – “चालाकी नहीं…!! कहा ना कि दो बार गधा नहीं बना सकते…!!
मंदिर में लोगों को पूजा करते देख गधा भी भगवान की भक्ति करने लगा।
भगवान गधे की भक्ति से प्रसन्न हुए और बोले – “मांगो तुम्हें क्या चाहिए?
“गधा – “प्रभु मुझे अगले जन्म में गधा ही बनाना।
“भगवान – “हम तुम्हें दो बार गधा नहीं बना सकते, कुछ और मांगो।
“गधा – “तो प्रभु मुझे अगले जन्म में पति बना देना।
“भगवान – “चालाकी नहीं…!! कहा ना कि दो बार गधा नहीं बना सकते…!!
#1644 | Male (आदमी)
प्रश्न: बस छूट जाने पर उसैन बोल्ट क्या करता है?
उत्तर: वह अगले बस स्टॉप पर उसी बस का वेट करता है 😀
उत्तर: वह अगले बस स्टॉप पर उसी बस का वेट करता है 😀
#1641 | Male (आदमी)
Rio Olympic 2016
Indian score
0-1-1.
समझ मॆं नी आ रिओ हैं.
.
कि रिओ मॆं हो कंई रिओ हैं…..?
Indian score
0-1-1.
समझ मॆं नी आ रिओ हैं.
.
कि रिओ मॆं हो कंई रिओ हैं…..?
#1640 | Male (आदमी)
सरदार ने मेडिकल स्टोर से दवा ली,
और स्टोर वाले से कहा
“चीनी भी दो”
स्टोरकीपर- चीनी यहाँ नहीं मिलती ?
सरदार- हम पागल नहीं हैं,
पढ़ें लिखे हैं,दवा पर लिखा है
Sugar Free
चीनी तो तुम्हारा बाप भी देगा हाँ
और स्टोर वाले से कहा
“चीनी भी दो”
स्टोरकीपर- चीनी यहाँ नहीं मिलती ?
सरदार- हम पागल नहीं हैं,
पढ़ें लिखे हैं,दवा पर लिखा है
Sugar Free
चीनी तो तुम्हारा बाप भी देगा हाँ
#1639 | Male (आदमी)
व्हाटसआप आया तो SMS खत्म
यू ट्यूब आये तो विडिओ खत्म
स्काइप आया तो ISD कॉल खत्म
अमेज़न आया तो बाजार की खरीदारी खत्म
फेसबुक आया तो रियल लाइफ खत्म
सबसे खास पॉइंट तो अब है………
राहुल गांधी और केजरीवाल आये तो सन्ता और बन्ता खत्म
यू ट्यूब आये तो विडिओ खत्म
स्काइप आया तो ISD कॉल खत्म
अमेज़न आया तो बाजार की खरीदारी खत्म
फेसबुक आया तो रियल लाइफ खत्म
सबसे खास पॉइंट तो अब है………
राहुल गांधी और केजरीवाल आये तो सन्ता और बन्ता खत्म
#1615 | Male (आदमी)
जाट पेंटिंग खरीदने गया…
सेल्समैन:
यह 10 हजार रुपये की है।
आईल पेंट से बनी हुई है।
जाट:
पैसों की चिंता मत कर।
देसी घी में कुछ दिखा….!
सेल्समैन:
यह 10 हजार रुपये की है।
आईल पेंट से बनी हुई है।
जाट:
पैसों की चिंता मत कर।
देसी घी में कुछ दिखा….!
#1598 | Male (आदमी)
एक नीग्रो (बहुत ही काला व्यक्ति) बस में अपने छोटे से बच्चे को गोद में लेकर चढ़ा.
कंडक्टर ने उसका बच्चा देखकर कहा-
“इतना काला बच्चा मैंने आज तक नहीं देखा”……
नीग्रो को बहुत गुस्सा आया, लेकिन वो कुछ नहीं बोला
और भुभुनाते हुए सीट पर जा कर बैठ गया।
बगल में बैठे “सरदार जी” ने उससे पूछा:
“क्या हुआ भाई साहब”?
नीग्रो ने सरदार से कहा:
अरे भाई, उस कंडक्टर ने बेइज्जती कर दी।
सरदार:
अरे मार साले को जाकर।
ला ये चिम्पांजी का बच्चा मुझे पकड़ा दे… साला काटेगा तो नहीं..? 😉
कंडक्टर ने उसका बच्चा देखकर कहा-
“इतना काला बच्चा मैंने आज तक नहीं देखा”……
नीग्रो को बहुत गुस्सा आया, लेकिन वो कुछ नहीं बोला
और भुभुनाते हुए सीट पर जा कर बैठ गया।
बगल में बैठे “सरदार जी” ने उससे पूछा:
“क्या हुआ भाई साहब”?
नीग्रो ने सरदार से कहा:
अरे भाई, उस कंडक्टर ने बेइज्जती कर दी।
सरदार:
अरे मार साले को जाकर।
ला ये चिम्पांजी का बच्चा मुझे पकड़ा दे… साला काटेगा तो नहीं..? 😉
#1595 | Male (आदमी)
संता केले के छिलके से फिसल कर गिर गया।
आगे चला तो दूसरे छिलके से फिसल कर गिर गया।
थोड़ा और आगे चला तो उसे तीसरा छिलका दिख गया।
संता बोला- धत् तेरे की, अब फिर से गिरना पड़ेगा ..
आगे चला तो दूसरे छिलके से फिसल कर गिर गया।
थोड़ा और आगे चला तो उसे तीसरा छिलका दिख गया।
संता बोला- धत् तेरे की, अब फिर से गिरना पड़ेगा ..
#1573 | Male (आदमी)
संता :
आज फिर मुझे आलिया भट्ट को किस करने को दिल कर रहा है ।
बंता:-
क्या ??????
तुम आलिया को पहले किस कर चुके हो?
संता:- नहीं, एक बार पहले भी दिल किया था ! 😀
आज फिर मुझे आलिया भट्ट को किस करने को दिल कर रहा है ।
बंता:-
क्या ??????
तुम आलिया को पहले किस कर चुके हो?
संता:- नहीं, एक बार पहले भी दिल किया था ! 😀
#1528 | Male (आदमी)
जज:-
तुमने पुलिस ऑफिसर की जेब में
माचिस की जलती हुई तीली क्यूँ रखी??
पप्पू:-
उसने ही कहा था,
जमानत करवानी है तो पहले जेब गर्म करो!!
तुमने पुलिस ऑफिसर की जेब में
माचिस की जलती हुई तीली क्यूँ रखी??
पप्पू:-
उसने ही कहा था,
जमानत करवानी है तो पहले जेब गर्म करो!!
#1523 | Male (आदमी)
ये लो एक और मुसीबत..
श्री मती जी मुंह फुलाये बैठी है
कहती है तीन सौ अस्सी ग्राम सोना और लाकर दो..
सरकार कहती है पूरा आधा किलो सोना मेरे हक का है।
श्री मती जी मुंह फुलाये बैठी है
कहती है तीन सौ अस्सी ग्राम सोना और लाकर दो..
सरकार कहती है पूरा आधा किलो सोना मेरे हक का है।
#1392 | Male (आदमी)
संता – जो मेरी इच्छा पूरी करेगा उसको 1 लाख रूपये दूंगा ।
बंता – बोल क्या इच्छा है तेरी ?
संता – मुझे 2 लाख रुपये चाहिए ।
बंता – बोल क्या इच्छा है तेरी ?
संता – मुझे 2 लाख रुपये चाहिए ।
#1391 | Male (आदमी)
एक शवयात्रा में अर्थी के आगे एक कुत्ता चल
रहा था और उसके पीछे सैकड़ों व्यक्तियों की
लम्बी लाइन चल रही थी।
.
.
एक राहगीर ने हैरान होकर पूछा: भाईसाहब,
अर्थी के आगे चलता हुआ कुत्ता बहुत अजीब
लग रहा है,
यह किसकी अर्थी है?
.
.
व्यक्ति ने जवाब दिया: यह मेरी पत्नी की
अर्थी है,
और
उसकी मौत इस कुत्ते के काटने से हुई है।
.
.
राहगीर ने तुरन्त कहा: क्या आप एक दिन
के
लिए अपना कुत्ता मुझे उधार देंगे मेरी भी मैके
से आनेवाली है ?
.
.
व्यक्ति बोला: तुम्हें क्या लगता है, अर्थी के
पीछे
चल रहे ये सैकड़ों लोग मेरी पत्नी के रिश्तेदार हैं
ये सब भी कुत्ता लेने ही आए हैं।
जाओ, तुम भी लाइन में लग जाओ
रहा था और उसके पीछे सैकड़ों व्यक्तियों की
लम्बी लाइन चल रही थी।
.
.
एक राहगीर ने हैरान होकर पूछा: भाईसाहब,
अर्थी के आगे चलता हुआ कुत्ता बहुत अजीब
लग रहा है,
यह किसकी अर्थी है?
.
.
व्यक्ति ने जवाब दिया: यह मेरी पत्नी की
अर्थी है,
और
उसकी मौत इस कुत्ते के काटने से हुई है।
.
.
राहगीर ने तुरन्त कहा: क्या आप एक दिन
के
लिए अपना कुत्ता मुझे उधार देंगे मेरी भी मैके
से आनेवाली है ?
.
.
व्यक्ति बोला: तुम्हें क्या लगता है, अर्थी के
पीछे
चल रहे ये सैकड़ों लोग मेरी पत्नी के रिश्तेदार हैं
ये सब भी कुत्ता लेने ही आए हैं।
जाओ, तुम भी लाइन में लग जाओ
↺ 44